UP BOARD यूपी बोर्ड : 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से
नौ मार्च को होंगी खत्म, 55 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2024 की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च को समाप्त होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 29,54,036 और 12वीं के छात्रों की संख्या 25,49,827 है।
बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बृहस्पतिवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। परीक्षा के लिए बोर्ड ने 7,864 केंद्र बनाए गए हैं, जो 2023 के मुकाबले 889 कम हैं। हालांकि, 2024 के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होना अभी बाकी है। >> डेटशीट :
विद्यार्थी 10वीं में 29,54,036
परीक्षार्थी 12वीं में. 25,49,827
3,557 निजी स्कूलों में भी होंगी परीक्षाएं संभावित परीक्षा केंद्रों में सहायता प्राप्त स्कूलों की
संख्या 3,537 और वित्त विहीन विद्यालयों की संख्या 3,310 है। बोर्ड ने पिछले वर्ष
रिकॉर्ड समय में परिणाम जारी किए थे। इस बार भी बोर्ड ऐसी ही रणनीति बना रहा है।
जल्दी के फेर में विद्यार्थियों पर बोझ
यूपी बोर्ड ने जल्दी परीक्षाएं कराने का रिकॉर्ड बनाने के फेर में विद्यार्थियों पर बोझ बढ़ा दिया है। पहली बार है कि पूरी परीक्षा 12 कार्य दिवस में पूरी होने जा रही है। इसके लिए दोनों ही पालियों में 10वीं व 12वीं की परीक्षा रखी गई है।
कॉमर्स के छात्रों पर ज्यादा दबाव
10वीं में वाणिज्य के विद्यार्थियों पर ज्यादा दबाव होगा। परीक्षा के पहले दिन 22 फरवरी को उन्हें सुबह की पाली में हिंदी की परीक्षा देनी होगी, जबकि दोपहर की पाली में वाणिज्य का प्रश्नपत्र हल करना पड़ेगा। अन्य दिनों में भी वैकल्पिक विषयों से इसी तरह का टकराव होगा।
राजकीय इंटर कॉलेजों को तरजीह
बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों में इस बार राजकीय इंटर कॉलेजों को अधिक प्राथमिकता दी गई है, ताकि नकल पर नकेल कसी जा सके। इस बार 1017 राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि पिछले साल कुल 540 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
0 Comments