UP Board good news यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों को लेकर आईं 98 आपत्तियां
डीआईओएस ने कहा, जल्द किया जाएगा आपत्तियों का निस्तारणUP BOARD। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित 68 केंद्रों के लिए ऑफलाइन 98 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। किसी ने सेंटर को कटवाने की गुहार लगवाई है तो किसी ने परीक्षा केंद्रों की दूरी अधिक होने का हवाला देते हुए परीक्षा केंद्र बदले जाने की मांग की है। डीआईओएस का कहना है कि जल्द ही सभी आपत्तियों का निस्तारण होगा, जिससे परीक्षा केंद्रों से संबंधित फाइनल डाटा बोर्ड को समय से
भेजा जा सके। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए जिले में 10वीं और 12वीं के
53383 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने तथा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए बोर्ड ने तैयारी शुरू दी है। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई थी। जिन पर 30
नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी।
जिसमें निर्धारित समय तक 98 आपत्तियां ऑफलाइन रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में दर्ज की गई हैं। जिसमें तीन आपत्तियां केंद्र के निरस्त करने, 34 आपत्तियां परीक्षा केंद्र बनवाने तथा 61 आपत्ति परीक्षा केंद्रों की दूरी तथा धारण क्षमता से संबंधित की गई हैं। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग इनका सत्यापन कराएगा। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा बैठक कर आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद मंडल स्तर पर समीक्षा होगी। उसके बाद रिपोर्ट शासन स्तर को भेजी जाएगी। जिसके बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी हो सकेगी।
0 Comments