up police bharti 2023 पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पदों पर पदोन्नति के लिए होगी परीक्षा
लखनऊ। पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नति की जाएगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पद पर नियुक्त हुए ऐसे कर्मी, जिन्होंने छह वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, उनको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लखनऊ में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी।
बोर्ड के मुताबिक 2.30 घंटे की वस्तुनिष्ठ परीक्षा का प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य, तर्क शक्ति एवं कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित होगा। इसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। वहीं सेवा अभिलेख के 50 अंक होंगे। बोर्ड ने परीक्षा के लिए अर्ह 1756 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है। जल्द ही परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। ब्यूरो
0 Comments